Breaking News

सॉन्ग चड्डी शराब में रकुल प्रीत की हॉट अदाओं के दीवाने हुए अजय देवगन

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे का पहला गाना चड्डी शराबी रिलीज हो गया है। इस गाने में अजय रकुल प्रीत के साथ इश्क लड़ाते दिख दे रहे है। सुनिधि चौहान और नवराज हंस ने इस गाने को अपनी मधुर आवाज दी है। साथ ही गाने में अजय देवगन और रकुल प्रीत के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। गाने की बात करें तो ये एक वेडिंग पंजाबी गाना है। इसमें रकुल प्रीत जबरदस्त अंदाज में झूमकर नाची दिखाई दे रही है। रकुल प्रीत का ये अंदाज से अजय देवगन भी उन पर फिदा होते दिखाई दे रहे है। बता दें कि फिल्म में अजय देवगन का किरदार एक शादी शुदा शख्स का है। जिसको अपने से 26 साल की छोटी लड़की से प्यार होता है। दे दे प्यार दे में तब्बू का किरदार अजय देवगन की पत्नी का है। फिल्म में अजय के कैरेक्टर का नाम आशीष होता है। हाल ही में दे दे प्यार दे का ट्रेलर रिलीज हुआ था। ये ट्रेलर दर्शकों को बहुत पसंद भी आया था। फिल्म अगले महीने 17 मई को रिलीज होगी। गाने की बात करें तो ये एक वेडिंग पंजाबी गाना है। इसमें रकुल प्रीत जबरदस्त अंदाज में झूमकर नाची दिखाई दे रही है। रकुल प्रीत का ये अंदाज से अजय देवगन भी उन पर फिदा होते दिखाई दे रहे है। बता दें कि फिल्म में अजय देवगन का किरदार एक शादी शुदा शख्स का है।

Loading...

Check Also

कमल हासन के बारे में एटली ने कहा, “वे भारतीय सिनेमा के बाइबिल और विश्वकोश हैं”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : ब्लॉकबस्टर निर्देशक एटली इस समय भारतीय सिनेमा में सबसे ज़्यादा ...