स्मार्टफोन मेकर और इलेक्ट्रॉनिक दिग्गज सैमसंग ने स्मार्टफोन बाजार में एक और नए स्मार्टफोन को अपने गैलेक्सी A लाइनअप में लॉन्च किया है. ये नया स्मार्टफोन सैमसंग Galaxy A20e है. इसे पहले से मौजूद Galaxy A20 का डाउनग्रेडेड वर्जन माना जा रहा है. इस डिवाइस को सैमसंग पोलैंड ने लॉन्च किया है, हालांकि इसकी कीमत या उपलब्धता के संदर्भ में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. GSMArena की रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy A20e में इनफिनिटी V नॉच और HD+ 720×1560 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 5.8 इंच IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. Galaxy A20 के 6.4-इंच Super AMOLED पैनल की तुलना में यहां छोटी स्क्रीन दी गई है.
इस डिवाइस में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ Exynos 7884 प्रोसेसर दिया गया है. यूजर्स इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा पाएंगे. फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इस डिवाइस के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. यहां प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है वहीं सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस वाला है. Galaxy A20e के बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. सेल्फी लवर्स के लिए इस डिवाइस के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. बैटरी की बात करें तो यहां 3,000mAh की बैटरी दी गई है और 15W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, 4G VoLTE, 3.5mm ऑडियो सॉकेट और डिवाइस के बॉटम में माइक्रो USB पोर्ट दिया गया है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और वाइट में खरीद पाएंगे. आपको बता दें इससे पहले सैमसंग ने Galaxy A70 और Galaxy A80 को भी लॉन्च किया है.