ब्रेकिंग:

सैमसंग ने लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10 Plus ,जानिए कीमत और फीचर्स

न्यूयॉर्क में लॉन्चिंग के बाद सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10 प्लस को भारत में लॉन्च कर दिया है। Galaxy Note 10 में 6.3 इंच की डिस्प्ले है और एस-पेन का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा गैलेक्सी नोट 10 प्लस में 6.8 इंच की डिस्प्ले दी गई है। ऐसे में सैमसंग की नोट सीरीज को अब तक की सबसे बड़ी डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। बता दें कि भारत में दोनों फोन की प्री-बुकिंग पहले से ही हो रही है।
Samsung Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ की स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी नोट 10 और नोट 10 प्लस दोनों फोन में हेडफोन जैक नहीं है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए दोनों फोन में Wi-Fi,ब्लूटूथ 5, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और जीपीएस, ग्लोनास और गैलिलयो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। दोनों फोन में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। दोनों फोन में सैमसंग डेक्स का सपोर्ट है। ऐसे में आप फोन को डेस्कटॉप से आसानी से कनेक्ट कर पाएंगे। गैलेक्सी नोट 10 और नोट 10 प्लस दोनों फोन में सैमसंग का Exynos 9825 प्रोसेसर है।Samsung Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ का कैमरा
कैमरे की बात करें तो गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10 प्लस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का f/2.1 अपर्चर वाला टेलीफोटो लेंस, दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल है और तीसरा लेंस 16 मेगापिक्सल का है। वहीं रियर पैनल पर एक वीजीए सेंसर है जो कि डेफ्थ के लिए है। इसके अलावा कंपनी ने कैमरे में माइक जूम दिया है यानी आप वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान जूम करके भी वॉयस रिकॉर्ड कर पाएंगे। दोनों फोन में 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ दोनों फोन एक नया वीडियो एडिटर एप मिलेगा जिसमें एस-पेन का भी सपोर्ट है।
Samsung Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ की बैटरी
गैलेक्सी नोट 10 प्लस में 45 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है, जबकि दोनों फोन के साथ कंपनी 25 वॉट का चार्जर बॉक्स में दे रही है। दोनों फोन में वायरलेस पावर शेयरिंग का फीचर है। इसके अलावा फोन को वाटर और डस्टप्रूफ के लिए IP68 की रेटिंग मिली है। गैलेक्सी नोट 10 में 3500mAh की और गैलेक्सी नोट 10 प्लस में 4300mAh की बैटरी मिलेगी।
Samsung Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ की कीमत
भारत में गैलेक्सी नोट 10 प्लस की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है। इस कीमत में आपको 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वाला वैरिएंट मिलेगा। गैलेक्सी नोट 10 की शुरुआती कीमत 69,999 रुपये है। वहीं गैलेक्सी नोट 10 प्लस के 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 89,999 रुपये है। दोनों फोन की प्री-बुकिंग भारत में शुरू हो गई है और 23 अगस्त से फोन की बिक्री शुरू हो जाएगी। प्री-बुकिंग सैमसंग के ऑनलाइन पोर्टल, फ्लिपकार्ट, अमेजन, पेटीएम और टाटा क्लिक की जा रही थी। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को गैलेक्सी वॉच एक्टिव सिर्फ 9,999 रुपये में मिलेगी जबकि इसकी कीमत 19,990 रुपये है।

Loading...

Check Also

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय : स्वच्छ और सुरक्षित डिजिटल तंत्र की मोबाइल उपयोगकर्ता सुरक्षा के लिए दो सुधार पेश, 52 लाख संदिग्ध मोबाइल कनेक्शन बंद किए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : देश में सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में डिजिटलीकरण बढ़ने के साथ ही …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com