गैलेक्सी नोट 9 की सबसे बड़ी खासियत इसका एस पेन है.S Pen की मदद से आप आसानी से तस्वीर क्लिक कर पाएंगे
लखनऊ : गुरुवार को सैमंसग ने न्यू यॉर्क में आयोजित इवेंट के दौरान Galaxy Note 9 को लॉन्च किया। सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 का हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को बेहतर बनाया गया है। Samsung Galaxy Note 9 और Samsung Galaxy S9+ में कौन सा हैंडसेट बेहतर है। यह जानना चाहते हैं तो हम स्पेसिफिकेशन और कीमत के आधार पर आपको दोनों के बीच का अंतर बताने जा रहे हैं। गैलेक्सी नोट 9 की सबसे बड़ी खासियत इसका एस पेन है। Samsung Galaxy Note 9 S Pen में कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है।
नया एस पेन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आएगा। यही वजह है कि आप एस पेन को रिमोट कंट्रोल के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकेंगे। S Pen की मदद से आप आसानी से तस्वीर क्लिक कर पाएंगे। एक बार बटन दबाने पर कैमरा एक्टिव हो जाएगा। बटन को दो बार दबाने पर फ्रंट और रियर कैमरे के बीच आसानी से स्विच किया जा सकेगा। मजेदार बात यह है कि ओसियन ब्लू वेरिएंट पीले रंग के एस पेन के साथ आएगा। अन्य वेरिएंट में फोन के कलर के हिसाब से एस पेन का कलर होगा। यह हैंडसेट 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/ 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा।भारत में सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 67,900 रुपये है। वहीं, Samsung Galaxy Note 9 का 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 84,900 रुपये है। 10 से 21 अगस्त तक गैलेक्सी नोट 9 के लिए प्री-बुकिंग की जाएगी। अमेरिका में फोन 24 अगस्त और भारत में 22 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
सैमसंग गैलेक्सी एस9+ का 64 जीबी मॉडल भारतीय मार्केट में 64,900 रुपये में उपलब्ध होगा। Samsung Galaxy S9 Plus के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 68,900 रुपये है। वहीं इसका 256 जीबी वेरिएंट 72,900 रुपये का है। 128 जीबी वेरिएंट को भारतीय मार्केट में नहीं बेचा जाएगा। भारत में सैमंसग गैलेक्सी एस9+ पर्पल, कॉरल ब्लू, मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में 6.4 इंच क्वाड एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले 2.0 डिस्प्ले मिलेगा जिसका रिजॉल्यूशन 1440×2960 पिक्सल है। पहली बार गैलेक्सी नोट सीरीज में इतनी बड़ा डिस्प्ले दी गई है। यह हैंडसेट 18.5:9 ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा। गैलेक्सी नोट 9 की चोड़ाई और मोटाई थोड़ी ज्यादा है। गैलेक्सी नोट 9 का वजन 200 ग्राम है। जैसे कि हमने आपको पहले बताया था, अमेरिका में Galaxy Note 9 स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर (2.8GHz + 1.7GHz) के साथ आएगा। भारत में यह हैंडसेट एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर (2.7GHz + 1.7GHz) वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
सैमसंग ने नोट 9 के दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं- 6 जीबी एलपीडीडीआर 4 रैम/ 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी एलपीडीडीआर 4 रैम और 512 जीबी रैम। कैमरा की बात करें तो Galaxy Note 9 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। दोनों ही सेंसर 12 मेगापिक्सल के होंगे जिनका अर्पचर (एफ/1.5-एफ/2.4) होगा। रियर कैमरे से आप 2x ऑप्टिकल जूम और 10x तक डिजिटिल जूम कर पाएंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है जिसका अर्पचर एफ/1.7 है।
Samsung Galaxy Note 9 में 4000 एमएएच की बैटरी है जो Samsung Galaxy Note 8 में मौजूद 3300 एमएएच से ज्यादा पावर बैकअप देगी। सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के साथ मिलने वाला एस पेन को पहले से बेहतर बनाया गया है, साथ ही इसमें पहले के मुकाबले कई फीचर्स को भी जोड़ा गया है। नया एस पेन ब्लूटूथ सपॉर्ट के साथ आता है। S Pen ब्लूटूथ लो एनर्जी मॉड्यूल के साथ आएगा। नए एस पेन को रीमोट कंट्रोल के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
S Pen की मदद से आप आसानी से तस्वीर क्लिक कर पाएंगे। एक बार बटन दबाने पर कैमरा एक्टिव हो जाएगा। बटन को दो बार दबाने पर फ्रंट और रियर कैमरे के बीच आसानी से स्विच किया जा सकेगा। सैमसंग ने बताया कि 40 सेकेंड चार्ज करने पर आप एस पेन को 30 मिनट तक इस्तेमाल कर पाएंगे, यानी 200 क्लिक। स्मार्टफोन के इस फोन में एस पेन लगाने पर यह खुद ही चार्ज होता रहेगा। कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में डुअल बैंड वाईफाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक है। Galaxy Note 9 आईपी68 सर्टिफाइड है। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमे एकेजी हर्मन स्पीकर्स मिलेंगे।