अशोक यादव / लखनऊ छावनी : लखनऊ छावनी स्थित मध्य कमान के कमान दंत चिकित्सा सेन्टर [ सीएमडीसी ] में सैन्य दंत चिकित्सा कोर का 77वाॅं स्थापना दिवस गुरुवार को समारोहपूर्वक मनाया गया।इस उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य जागरूकता शिविर तथा सभी आयु वर्ग के बच्चों के लिए चित्रकारी प्रतियोगिता शामिल हैं। इस दौरान आयोजित स्वास्थ्य जाॅंच शिविर में आशा स्कूल के 85 विशेष बच्चों का ओरल स्वास्थ्य जाॅंच किया गया तथा इन बच्चों को ‘ओरल हाईजिन मेन्टेनेन्स किट’ भेंट किये गये।
रक्षा प्रवक्ता गार्गी मलिक सिन्हा ने बताया कि सैन्य दंत चिकित्सा कोर की जिम्मेदारी सैन्यकर्मियों सहित उनके परिजनों को दंत चिकित्सा सुविधाएॅं उपलब्ध कराने की है।
सैन्य दंत चिकित्सा कोर के 77वें स्थापना दिवस पर आशा स्कूल के 85 विशेष बच्चों को ‘ओरल हाईजिन मेन्टेनेन्स किट’ भेंट किये गये
Loading...