कौशाम्बी। जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र के कमालपुर गांव में दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलते ही ग्रामीण दहल उठे है सूचना पाकर पुलिस बल के साथ आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुँचे और दोनों लाश को कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम को भेज दिया है दोहरे हत्याकांड के पीछे संपत्ति बिवाद बताया जा रहा है द्य जानकारी के मुताबिक सैनी कोतवाली क्षेत्र के कमालपुर गांव के मैकूलाल के घर मे संपत्ति बटवारे को लेकर आये दिन लड़ाई झगड़े होते थे आज घर के सदस्य बाहर गए हुए थे इसी बीच मैकूलाल की पत्नी कुन्तीदेवी का अपने बहू शीलादेवी से संपति के बटवारे को लेकर झगड़ा शुरू हो गया,
देखते देखते सास कुन्तीदेवी ने बहु शीलादेवी पर पेट्रोल डाल दिया और बहू पर जलती माचिस सास फेक पाती कि बहू शीलादेवी ने सास से पेट्रोल का डिब्बा छीन कर उस पर भी पेट्रोल डाल दिया जलती माचिस की तीली ने देखते देखते पेट्रोल से भीगी सास और बहू को अपने आगोश में समेट लिया और तेज लपटों के साथ सास बहू दोनों जलने लगी द्यतेज लपटों के साथ चीख पुकार सुनकर गांव के लोग घटनास्थल वाले घर पहुँचे तब तक देर हो चुकी थी और तेज लपटों से घिरी सास कुन्तीदेवी उम्र 65 वर्ष पत्नी मैकूलाल और बहू शीलादेवी उम्र 35 वर्ष पत्नी राकेश कुमार की घटनास्थल पर ही तड़प तड़प कर दर्दनाक मौत हो गयी,एक ही घर मे दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ आलाधिकारी घटना स्थल पहुँचे।