बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर ने चाहें बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया है। मगर वह अक्सर अपने लुक को लेकर सुर्खियों में रहती है। ऐसे ही रविवार दोपहर को खुशी को मुंबई के एक फेमस रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान यहां खुशी के साथ उनकी कजिन शनाया कपूर और दोस्त अंजीनी धवन थी। ये तीनों यहां लंच के लिए आई थी। इस समय नोटिस करने वाली बात ये थी कि खुशी और शनाया ने सेम ड्रेस वियर की थी। ब्लैक वाइट ड्रेस में दोनों बहनों ने ट्विनिंग की हुई है। शनाया ने इस ड्रेस के साथ ब्लैक बैग कैरी किया था और लुक को पूरा करने के लिए रेड लिपस्टिक को चुना।
वही दूसरी ओर, फैशनिस्टा, खुशी ने अपनी ड्रेस और स्टाइल सब सेम था। दोनें बहनों ने गले में लेयर्ड चोकर्स को भी पहना था। वहीं अंजीनी ने लाइट कलर की आउटफिट पहनी है। बता दें कि खुशी और शनाया की इस सेम ड्रेस में तस्वीर संजय कपूर ने भी अपने इंस्टा पर शेयर की है। इस तस्वीर संग उन्होंने कैप्शन दिया है-श्ट्विनिंग सिस्टर्स। वहीं अंजीनी, वरुण धवन की भतीजी हैं। काम की बात करें तो शनाया फिलहाल गुंजन सक्सेना की बायोपिक में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम रही हैं। फिल्म में जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं।