अशाेक यादव, लखनऊ। 73वें सेना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैनिकों को बधाई दी और सेना के शौर्य के साथ ही सैनिकों के बलिदान को याद किया।
रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘ सेना दिवस पर, भारतीय सेना के सभी बहादुर पुरुषों और महिलाओं को बधाई। हम उन बहादुरों को याद करते हैं जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया। भारत साहसी एवं प्रतिबद्ध सैनिकों, सेवानिवृत्त जवानों और उनके परिवारों का सदा आभारी रहेगा।’’
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मां भारती की रक्षा में पल-पल मुस्तैद देश के पराक्रमी सैनिकों और उनके परिजनों को सेना दिवस की हार्दिक बधाई। हमारी सेना सशक्त, साहसी और संकल्पबद्ध है, जिसने हमेशा देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है। समस्त देशवासियों की ओर से भारतीय सेना को मेरा नमन।’’
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने ट्वीट कर कहा, “राष्ट्र की सुरक्षा को अपना कर्त्तव्य मानकर सर्वस्व अर्पण करने वाले वीरता, शौर्य एवं बलिदान के प्रतीक सेना के बहादुर जवानों तथा उनके परिवारों को भारतीय सेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। माँ भारती की सेवा में प्रतिपल समर्पित आपके त्याग और सेवा को मैं नमन करता हूं।”
डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट किया,“ सेना दिवस पर सभी सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों का हार्दिक अभिनंदन। भारतीय सीमा की रक्षा और प्राकृतिक आपदाओं में नागरिकों की सहायता में अग्रणी भूमिका निभाने वाली भारतीय सेना के साहस व उनकी अमूल्य सेवाओं के समक्ष यह देश सदैव नतमस्तक रहेगा। शौर्य को सलाम! ”
वर्ष 1949 में आज ही के दिन भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल फ्रांसिस बुचर के स्थान पर तत्कालीन लेफ्टिनेंट जनरल के एम करियप्पा भारतीय सेना के कमांडर इन चीफ बने थे। इसीलिए हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है। सेना दिवस के अवसर पर पूरा देश थल सेना की वीरता, अदम्य साहस, शौर्य और उसकी कुर्बानी को याद करता है।