ब्रेकिंग:

सेना चिकित्सा कोर के गैर-तकनीकी अधिकारियों के लिए कमीशनिंग समारोह : अपनी मातृभूमि के लिए पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ अपने कर्त व्यों का निर्वहन करें : ले0 जनरल बनर्जी

सू भा , लखनऊ  छावनी :  सेना चिकित्सा कोर के वर्ष  2017 के गैर-तकनीकी अधिकारियों के लिए कमीशनिंग समारोह का आयोजन 19 मार्च 2018 को यहाॅं लखनऊ छावनी स्थित मेजर लैशराम ज्योतिन सिंह, अशोक चक्र, प्रेक्षागृह में किया गया। इस कमीशनिंग समारोह में सेना चिकित्सा कोर के कुल 12 अन्य रैकों के कर्मियों को शॉर्ट सर्विस कमीशन प्रदान किया गया। इस कमीशनिंग समारोह की अध्यक्षता सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं काॅलेज के सेनानायक, एएमसी अभिलेख प्रमुख ले0 जनरल अनुप बनर्जी ने की। इस अवसर पर सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं काॅलेज के आफीसर्स ट्रेनिंग काॅलेज [ OTC ] के सेनानायक एवं मुख्य अनुदेशक मेजर जनरल एसडी बेहरा भी मौजूद थे।
12 अन्य रैकों के सैन्य कर्मियों के लिए यह एक यादगार व गौरवमयी क्षण था जिन्हें अन्य रैंक की श्रेणी से निकालकर शॉर्ट सर्विस कमीशन प्रदान किया गया और एक सैन्यधिकारी के रूप में इन्हें राष्ट्र सेवा करने का अवसर मिला।इस अवसर पर नये  कमीशन्ड अधिकारियों को संबोधित करते हुए ले0 जनरल अनुप बनर्जी ने इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई देते हुए इन अधिकारियों को अपनी मातृभूमि के लिए पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ अपने कर्त व्यों का निर्वहन करते हुए कोर की उच्च परंपराओं को बनाये रखने का आह्वान किया।ले0 जनरल अनुप बनर्जी ने हर चुनौती से निपटने में सदैव तत्पर रही इस सेना चिकित्सा कोर की महत्वपूर्ण भूमिका एवं उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कोर के कर्मियों का आह्वान किया कि वे अपने पेशेवराना महारत के श्रेष्ठ मानदंडों को निभाते हुए सैन्य चिकित्सकों की शानदार परंपरा को बनाये रखें ।समारोह में सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं काॅलेज के वरिष्ठ सैन्यकिधकारियों , जूनियर कमीशन्ड अधिकारियों एवं अन्य रैंकों के कर्मियों के साथ-साथ नव कमीशन्ड अधिकारियों के परिवारों के सदस्य एवं परिजन भी उपस्थित थे

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com