ब्रेकिंग:

सेंसेक्स 117 अंक नीचे बंद हुआ, निफ्टी 11,900 के नीचे बंद हुआ

मुंबई: शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 117.77 अंकों की गिरावट के साथ 39714.20 तो वहीं निफ्टी 23.10 अंकों की गिरावट के साथ 11922.80 अंक पर बंद हुआ। दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में अचानक गिरावट आ गई। गुरुवार को अपने हाइएस्ट लेवल से सेंसेक्स में 750 अंकों की गिरावट आ गई। निफ्टी भी गिरकर 12,000 के मनोवैज्ञानिक लेवस से नीचे आ गया है। बाजार में गिरावट की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि जानकारों का कहना है कि किसी सेक्टर में बास्केट सेलिंग की वजह से शेयरों में इतनी बड़ी गिरावट आ गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल की शपथ लेने के बाद शुक्रवार को कारोबारी के अंतिम दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 40,103.88 पर खुला। सुबह बाजार खुलने पर यह 140 अंक पर था। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 330 अंक की छलांग के साथ नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और टीसीएस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में बढ़त से बाजार में उछाल आया। सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी 3.44 प्रतिशत लाभ में रहा। भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, यस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी 2.33 प्रतिशत की बढ़त रही। शेयरखान बाय बीएनपी परिबा के प्रमुख (परामर्श) हेमांग जानी ने कहा, ‘‘वायदा एवं विकल्प खंड में निपटान के दिन शेयर बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। निकट भविष्य में चौथी तिमाही के जीडीपी, बुनियादी ढांचा क्षेत्र के अप्रैल, विदेशी मुद्रा भंडार और वाहन बिक्री के महत्वपूर्ण आंकड़े आने हैं। छह जून को रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक भी है। विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक मोर्चे पर अमेरिका-चीन व्यापार विवाद, कच्चे तेल के दाम बाजार का रुख तय करेंगे।

Loading...

Check Also

प्रदेश स्तरीय मूल्य परामर्शदात्री परिषद की बैठक सम्पन्न, खरीफ की 10 फसलों के लिए केन्द्र को भेजे जायेंगे सुझाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com