लखनऊ छावनी : महात्मा गाॅधी जी की जन्म की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सूर्या कमान द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत गत् 18 सितंबर 2018 से 02 अक्टूबर 2018 तक सूर्या कमान के अन्तर्गत आने वाले देश के सात राज्यों के सैन्य क्षेत्रों में स्वच्छता मिशन चलाया गया। सेना के सभी छावनी परिषद के सभी लोगों ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ मिशन में कर भाग लिया और इस मिशन के तहत विविध कार्यक्रमो के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।इस अवसर पर छावनी परिषद के सभी स्कूलों ने भी इस मिशन में भाग लिया एवं ‘स्वच्छता ही सेवा’ की थीम पर पेन्टिंग, पोस्टर मेकिंग जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस पुण्य अवसर पर 02 अक्टूबर 2018 को प्रातः सूर्या कमान के सभी रैंकों के लिये मुख्यालय मध्य कमान परिसर में एक ‘स्वच्छता शपथ’ अभियान का भी आयोजन किया गया । जिसमें सूर्या कमान के सभी रैंकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। सूर्या कमान के अन्तर्गत आने वाले देश के सात राज्यों के सैन्य क्षेत्रों में स्वच्छता मिशन चलाया गया। सभी ने मिशन में भाग लिया एवं ‘स्वच्छता ही सेवा’ की थीम पर अपने विचार भी रखे। सेना के सभी छावनी परिषद के सभी लोगों ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ मिशन में कर भाग लिया
सूर्या कमान द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया
Loading...