ब्रेकिंग:

सूरत में स्टूडेंट्स की मौत पर विजय रूपाणी ने जताया दुःख और कहा- पूरे गुजरात में होगा फायर सेफ्टी ऑडिट

नई दिल्ली: सूरत में एक इमारत में आग लगने से 22 छात्र-छात्राओं की मौत के मामले में गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने बात की. उन्होंने कहा, ‘सूरत की घटना एक दुर्घटना है जो बहुत दुखद है. इसमें 20 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. मैंने इस हादसे की जांच की जिम्मेदारी शहरी सचिव को सौंपी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे. संचालक और बिल्डर को गिरफ्तार किया है. बाकी 2-3 लोगों को पुलिस खोज रही है. गुजरात के बड़े नगरों में शिक्षा संस्थानों और हॉस्पिटल्स में ऐसे हादसे ना हों, इसके लिए मानक तय किए हैं. एक टीम काम कर रही है. हर महत्वपूर्ण जगह पर आग से बचाव के इंतजाम होने चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘पूरे गुजरात में फायर सेफ्टी ऑडिट होगा.’

गौरतलब है कि गुजरात के सूरत के सरथाना इलाके में स्थित तक्षशिला कॉम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल पर लगी भीषण आग में 22 लोगों की मौत हो गई. जिस फ्लोर पर आग लगी वहां कोचिंग सेंटर चल रहा था. आग से बचने के लिए कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले कुछ छात्रों ने ऊपर से छलांग लगा दी, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. गुजरात सरकार ने मरने वालों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि का ऐलान किया गया है. पीएम मोदी ने भी घटना पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, ‘सूरत में हुई इस त्रासदी से बेहद आहत हूं. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. प्रार्थना करता हूं कि हादसे में घायल लोग जल्‍द स्‍वस्‍थ हों.’

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com