लखनऊ। गुडम्बा के बेहटा बाजार में अपनी ससुराल मे रहने वाले एक 32 वर्षीय टेलर की बीती रात उसके कमरे मे सदिग्घ हालात मे मौत हो गई। टेलर के गले मे फंदा पड़ा हुआ था लेकिन उसका शव बैठी हुई अवस्था मे पाया गया है। मृतक की माॅ ने अपनी बहु और ससुराली जनो पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के ससुराली जन टेलर की मौत को आत्महत्या बताने पर तुले है। ससुराल मे मृत पाए गए टेलर ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या हुई है ये तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। गुडम्बा मे ही जागृति विहार मे प्रतियोगी प्ररिक्षा की तैयारी कर रहे 26 वर्षीय छात्र ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के ठाकुरगंज के सुनारो वाली गली मुफ्तीगंज मे रहने वाले 32 वर्षीय कृष्णा कुमार सोनी की 2012 मे गुडम्बा के बेहटा मे रहने वाले लालता प्रसाद की बेटी सोनिया के साथ शादी हुई थी। कष्ण के दो बेटे अंश और वंश है । कृष्ण कुमार सोनी ठाकुरगंज क्षेत्र मे ही टेलर की दुकान चलाता था पिछले लगभग 6 महीने से कृष्णा कुमार सोनी अपनी पत्नी और बच्चो के साथ अपनी ससुराल मे ही रह रहा था उसकी पत्नी सोनिया प्राईवेट नौकरी करती है। बीती रात करीब 12 बजे कृष्ण की ससुराल से फोन कर उसके परिवार को बताया गया कि कृष्ण की तबियत खराब है उसके बाद ससुराल वालो ने अपना फोन आफ कर लिया दोबारा सुबह कृष्ण के घर वालो को पता चला कि कृष्ण की लाश पोस्टमार्टम हाउस मे है। घर के लोग जब पोस्टमार्टम हाउस पहुॅचे तो उन्हे बताया गया कि कृष्ण कुमार ने अपना कमरा अन्दर से बन्द कर कमरे मे बैठ कर फांसी लगा ली है ।
सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुॅची। कृष्ण के ससुराली जनो का कहना था कि कृष्ण कल रात देर से घर आया और कमरे के अन्दर जाकर दरवाजा बन्द कर लिया शक होने पर जब दरवाजे की दरार से झांक कर देखा गया तो अन्दर कृष्णा के गले मे फंदा पड़ा देखा गया। कृष्ण के परिवार के लोगो का कहना था कि कृष्ण को कुछ माह पहले बेचे गए मकान के हिससे के आठ लाख रूपए दिए गए थे आठ लाख रूपए लेकर कृष्ण अपनी ससुराल गया था। कृष्ण की माॅ नीलम का कहना है कि उनके बेटे की हत्या की गई है ।
वो मुकदमा दर्ज कराने के लिए गुडम्बा पुलिस को तहरीर देगी उन्होने आरोप लगाया है कि कृष्णा के ससुराल वालो ने उसके बेटे के आठ लाखा रूपए हड़पने के लिए उसकी हत्या की है। उधर गुडम्बा मे ही जागृति विहार के रहने वाले 26 वर्षीय नीरज शर्मा ने बीती रात अपने कमरे की छत मे लगे पंखे मे अपनी शर्ट का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली । मृतक नीरज शर्मा प्रतियोगी प्ररिक्षा की तैयारी कर रहा था। मृतक के भाई पंकज ने बताया कि उसका भाई कुछ दिनो से कुछ टेंशन मे दिख रहा था नीरज ने आत्महत्या क्यूंकि इसका पता अभी नही चल सका है पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।