बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ लिव इन में रह रही है। हाल ही में सुष ने अपने इंस्टा पर एक तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है। दरअसल, शेयर की गई तस्वीर में सुष बॉयफ्रेंड रोहमन के साथ नजर आ रही है। इस दौरान उन्होंने रोहमन के कंधे पर हाथ रखा हुआ है। तस्वीर में खास बात ये है कि सुष्मिता के हाथ में रिंग। सुष्मिता ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, मैं बिना किसी शर्त के तुम्हारी हूं रोहमन शॉल। आई लव यू। सुष्मिता की ये तस्वीर देख कयास लगाए जा रहे है उन्होंने रोहमन से सगाई कर ली है।
इस फोटो को देख फैंस पूछ रहे हैं कि क्या आप दोनों ने सगाई कर ली है। वही दूसरे यूजर ने लिखा, सुष्मिता मुझे आपको देख कर ऐसा क्यों लग रहा है जैसे आपने अपने हाथ में इंगेजमेंट रिंग पहन रखी है। इतना ही नहीं एक यूजर ने तो यह तक लिख डाला कि, मुझे आपके हाथ में सगाई की अंगूठी देख कर जलन हो रही है।बता दें कि रोहमन सुष्मिता के बेटियों के बेहद करीब है। कई मौकों पर रोहमन को सुष्मिता की बेटियों के साथ देखा गया है। इतना ही नहीं वो रोहमन को अपनी बेटियों का पिता बुला चुकी हैं। सुष्मिता रोहमन संग जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। अक्सर दोनों अपने वर्कआउट की वीडियोज और तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं, जिन्हें काफी पसंद किया जाता है।