ब्रेकिंग:

सुषमा स्वराज ने आजम खान की वाहियात टिप्पणी की आलोचना की और मुलायम सिंह पर बोला हमला, कहा- भीष्म मत बनिए

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के सियासी हलचल के बीच समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से सपा उम्मीदवार आजम खान ने जयाप्रदा के खिलाफ ‘खाकी अंडरवियर’ वाला अपमानजनक टिप्पणी कर माहौल को और गरम कर दिया है. केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने बीजेपी नेता और रामपुर से उम्मीदवार जयाप्रदा के खिलाफ आजम खान की वाहियात टिप्पणी की आलोचना की है. इतना ही नहीं, सुषमा स्वराज ने आजम खान के इस बयान के लिए मुलायम सिंह यादव पर हमला बोला है और उन्हें भीष्म की तरह मौन साधने की गलती न करने की सलाह दी है. बता दें कि रविवार को एक रैली के दौरान आजम खान ने बिना नाम लिए जयाप्रदा के खिलाफ खाकी अंडरवियर वाला बयान दिया था.

सुषमा स्वराज ने अपने ट्विटर हैंडल पर मुलायम सिंह यादव का नाम लेकर लिखा- ‘मुलायम भाई, आप पितामह हैं समाजवादी पार्टी के. आपके सामने रामपुर में द्रौपदी का चीर हरण हो रहा है. आप भीष्म की तरह मौन साधने की गलती मत करिये.’ सुषमा स्वराज ने अपने ट्वीट में अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव और जया बच्चन के नाम का भी उल्लेख किया है और इस मसले पर ध्यान आकर्षित कराने की कोशिश की है.  बता दें कि सुषमा स्वराज ने अपने ट्वीट में जिस द्रौपदी का नाम लेकर महाभारत के उस घटना का जिक्र किया है, उसमें पांडवों की रानी द्रौपदी का कौरव चीरहरण करते हैं और उस दौरान भीष्म पितामह मौन साधे हुए रहते हैं. दरअसल, आजम खान जिस वक्त यह आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे थे, उस वक्त उस मंच पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद थे.

Loading...

Check Also

केजरीवाल की राह पर पीके के पदचिन्ह : अतुल मलिकराम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : “बिहार का चुनाव हम 2025 में जीतना चाहते हैं या …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com