पटना / लखनऊ : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि जो कांग्रेस चारा घोटाला में सजायाफ्ता होने के बावजूद लालू प्रसाद से रिश्ता रखती है और बेनामी सम्पत्ति के मामले में तेजस्वी यादव समेत 13 लोगों के चार्जशीटेड होने पर चुप्पी साध लेती है, वह मध्यप्रदेश के चुनाव घोषणापत्र में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जन आयोग बनाने का वादा कर जनता को धोखा देने की कोशिश कर रही है।सुशील मोदी ने लिखा कि कांग्रेस बताए कि यूपीए सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद भ्रष्टाचार पर एसआईटी का गठन क्यों नहीं किया था? सुशील मोदी ने लिखा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में विकास के बल पर जहां भाजपा भारी बहुमत से सत्ता में लौटने वाली है, वहीं पराजय की आशंका से हताश कांग्रेस का कोई नेता हिंसा पर उतारू नक्सलियों की मदद पाने के लिए उन्हें क्रांतिकारी बता रहा है, तो कोई देश के प्रधानमंत्री को जिंदा जलाने की धमकी दे रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अगर इन बयानों पर माफी नहीं मांगते तो उन्हें हिंसा के पुजारी गांधी का नाम इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। बेनामी सम्पत्ति के मामले में तेजस्वी यादव समेत 13 लोगों के चार्जशीटेड होने पर चुप्पी साध लेती है . जनता को धोखा देने की कोशिश कर रही है।
सुशील मोदी : भ्रष्टाचार के विरुद्ध जन आयोग बनाने का वादा कर जनता को धोखा देने की कोशिश कर रही कांग्रेस
Loading...