इंडियन एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने रिलेशन को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनसे जुड़ी नई अफवाह इटली में उनके सीक्रेट वेकेशन को लेकर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिया फिलहाल सुशांत के साथ इटली में छुट्टियां मना रही हैं। रिया ने छुट्टी के दौरान कुछ वीडियो और अपने जॉली मूड की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। होटल के कमरे से रिया के वीडियो और पिक्स ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है। इन पिक्स में वह स्टनिंग लग रही है। वह पिंक कलर की गाउन टाइप ड्रेस में बेड पर लेटी हुई दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर में रिया अपनी उंगलियों से अपने बालों को उलझाए हुए और नजर आ रही है। रिया ने एक फोटो अपने बाथरूम से भी शेयर किया है, जिसमें वह व्हाइट कलर के बाथरोब में दिख रही हैं। उन्होंने स्किन क्लीन्जर की एक ट्यूब पकड़ रही है। एक वीडियो में वह साउथ इटली में कैप्री आइलैंड पर स्थित वर्ल्ड फेमस ब्लू ग्रोटो सागर केव है।हालांकि, रिया चक्रवर्ती को सुशांत सिंह राजपूत के साथ किसी भी तस्वीर में क्लिक नहीं किया गया, रिया ने छुट्टी के दौरान कुछ वीडियो और अपने जॉली मूड की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। लेकिन उन्हें कुछ लोगों द्वारा देखा गया और क्लिक किया गया।
सुशांत सिंह राजपूत के साथ सीक्रेट वेकेशन के बीच रिया ने शेयर की अपनी बैडरूम तस्वीरें…
Loading...