सुल्तानपुर : सांसद मेनका गांधी शनिवार सुबह सुल्तानपुर पहुंची। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे सीधे ऊंचगांव, अलीगंज से गभड़िया, स्टेट बैंक चौराहा, गोलाघाट होते हुए कादीपुर विधानसभा अन्तर्गत अखंडनगर ब्लाक में दो दर्जन गांवों में सभा करने निकल गईं। रास्ते में मेनका गांधी ने दोस्तपुर सीएचसी का किया औचक निरीक्षण। चिकित्सा अधीक्षक के अनुपस्थित रहने पर मेनका ने उन्हें फोन करके हड़काया और सुधरने की हिदायत दी। इस दौरान लोगों ने शिकायत भी थी कि बिना सूचना चिकित्सा अधीक्षक आये दिन गायब रहते हैं। सीएचसी की बदहाली देख भी मेनका गांधी ने नाराजगी दिखाई ।
सभाओं के दौरान वे गांव के लोगों से सीधे करेगी। ऊंचगाव पहुंचने पर पार्टी पदाधिकारीयों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष रामचंद्र मिश्र, करूणा शंकर द्विवेदी, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, प्रवीन अग्रवाल, संतबख्श सिंह चुन्नू, डॉ केसी त्रिपाठी, विजय त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, बबिता तिवारी, श्याम बहादुर पांडे, विजय सिंह रघुवंशी, घनश्याम मिश्रा, मोहित सिंह, इन्द्र देव मिश्रा आदि प्रमुख रहे। इसके बाद वे सीधे ऊंचगांव, अलीगंज से गभड़िया, स्टेट बैंक चौराहा, गोलाघाट होते हुए कादीपुर विधानसभा अन्तर्गत अखंडनगर ब्लाक में दो दर्जन गांवों में सभा करने निकल गईं। रास्ते में मेनका गांधी ने दोस्तपुर सीएचसी का किया औचक निरीक्षण।