टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपने घुटनों की सर्जरी करवाई है। पिछले कुछ महीनों से दर्द से जूझ रहे रैना की एम्सटर्डम में सफल सर्जरी हुई है। हालांकि अब उन्हें इससे उबरने में कम से कम छह हफ्ते का समय लगेगा। इस दौरान वे घरेलू क्रिकेट में भाग नहीं ले पाएंगे और क्रिकेट से भी दूर ही रहेंगे। टीम इंडिया के सफलतम बल्लेबाजों में शुमार 37 वर्षीय रैना काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। सर्जरी को लेकर रैना के सर्जन एच वान डर होवेन ने कहा, ‘‘उन्होंने अपने घुटने की सर्जरी करायी, जिसमें उन्हें पिछले कुछ महीनों से समस्या हो रही थी। सर्जरी सफल रही और अब उन्हें उबरने के लिए कम से कम चार से छह हफ्ते का समय लगेगा। ’’
बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में पिछले साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में नजर आए थे। रैना ने टीम इंडिया के लिए अब तक 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी-20 मुकाबले खेले हैं। रैना घरेलू क्रिकेट में जहां उत्तरप्रदेश की तरफ से खेलते हैं वहीं आईपीएल में वे धोनी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स में नजर आते हैं। हालांकि अब उन्हें इससे उबरने में कम से कम छह हफ्ते का समय लगेगा। इस दौरान वे घरेलू क्रिकेट में भाग नहीं ले पाएंगे और क्रिकेट से भी दूर ही रहेंगे। टीम इंडिया के सफलतम बल्लेबाजों में शुमार 37 वर्षीय रैना काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।