ब्रेकिंग:

सुरेश रैना: चेन्नई कप्तान के आईपीएल से संन्यास लेने पर मैं कप्तानी के लिए तैयार, धोनी ने भी दिए संकेत

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल के अगले सीजन में खेलने को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण सुरेश रैना का वो बयान है जिसमें उन्होंने कहा कि धोनी के आईपीएल से संन्यास लेने पर मैं कप्तानी के लिए तैयार हूं. वहीं, खुद धोनी ने भी एक बयान से इस बात को हवा दी है. धोनी ने कहा है कि अगर चेन्नई की टीम मुझे अगले आईपीएल से पहले होने वाले ऑक्शन में खरीदती है तो यह मेरा डिमोशन होगा. धोनी ने कहा, ‘चेन्नई को मुझे अगली बार रिटेन करना चाहिए, लगता है इसके लिए मुझे टीम के मालिकों से बात करनी होगी कि वो क्या फैसला लेंगे.’

इधर, चेन्नई के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा कि एमएस धोनी की मौजूदगीभर से विरोधी टीमों पर दबाव बन जाता है और धोनी के संन्यास लेने के बाद उनकी कमी पूरी करना मुश्किल होगा. बता दें कि चेन्नई के कप्तान धोनी ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में बीमार होने के कारण टीम के लिए 2 मैच नहीं खेले. मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दोनों मैचों में चेन्नई को पराजय झेलनी पड़ी. पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धोनी ने 22 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाए और बिजली की तेजी से दो बल्लेबाजों को स्टंप भी किया, जिसकी मदद से चेन्नई ने 80 रनों से जीत दर्ज की. यह पूछने पर कि धोनी की गैर मौजूदगी में कप्तानी करना कितना मुश्किल था, रैना ने कहा, ‘धोनी को बतौर कप्तान खोना कोई मसला नहीं है,

लेकिन बतौर बल्लेबाज उनके नहीं होने से मुश्किल होती है. हैदराबाद और मुंबई के खिलाफ यही हुआ.’ रैना ने धोनी की जमकर तारीफ की और कहा कि धोनी जब क्रीज पर होते हैं, तो विरोधी टीमें वैसे ही दबाव में आ जाती हैं. वह नहीं होते तो फर्क हम सभी ने देखा है. साथ ही उन्होंने यह भी संकेत दिया कि धोनी के चेन्नई की टीम में नहीं रहने पर वह कप्तानी की बागडोर संभाल सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘धोनी ने आईपीएल में पिछले कुछ साल में टीम के कप्तान और बतौर बल्लेबाज के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है. उनके संन्यास लेने पर शायद मैं कप्तानी कर सकता हूं, लेकिन जब तक वह चाहें चेन्नई के लिए खेलते रहेंगे. आप उन्हें और चेन्नई को जानते हैं.’

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com