अशाेक यादव, लखनऊ। जनपद में पुलिस विभाग में कांस्टेबल की कमी अब काफी हद तक दुरुस्त हो जाएगी। 6 महीने की ट्रेनिंग के बाद 177 रंगरूटों को आज पासिंग आउट परेड में शामिल कर लिया गया। पुलिस लाइन ग्राउंड में एक भव्य समारोह में सभी पास हुए जवानों ने पुलिस अधीक्षक को सलामी देकर पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं देने का संकल्प लिया।
आपको बता दें कि योगी सरकार में पुलिस में भारी पैमाने पर भर्तियां की गई है, जिसके तहत बांदा में भी 177 रंगरूटों को ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था। 6 महीने की ट्रेनिंग के बाद आज सभी रंगरूटों की पासिंग आउट परेड कराई गई जिसमें ट्रेनिंग में पास हुए सभी 177 रंगरूटों ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा को पासिंग आउट परेड में सलामी दी।