नई दिल्ली: पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के खालिस्तानी समर्थक गोपाल चावला के साथ फोटो खिंचवाने और इसके बाद गोपाल चावला को पहचानने से इनकार करने पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने बयान दिया है। सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू ने कहते हैं कि मेरा खालिस्तान से कोई लेना देना नहीं है, और इसकी निंदा की है। इस मामले में सिद्धू की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी से करानी चाहिए और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत सिद्धू को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। बता दें बीते गुरुवार को खालिस्तानी आतंकवादी गोपाल सिंह चावला के साथ सिद्धू की एक तस्वीर सामने आई थी।
जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई।तस्वीर के वायरल होने के बाद जब सिद्धू से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि उन्हें नहीं पता कि चावला कौन हैं और न ही वह उसे जानते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के नेता सिद्धू की आलोचना कर रहे हैं। मेरा खालिस्तान से कोई लेना देना नहीं है, और इसकी निंदा की है। जबकि खालिस्तानी समर्थक गोपाल चावला की ग्रुप फोटो केन्द्रीय मंत्री हरसिमरन कौर एवं हरदीप पुरी के साथ भी है। ग्रुप फोटो पर बीजेपी नेता चुप हैं।