मुंबई। बॉलीवुड जगत से बहुत ही दुखद खबर है। टीवी की दुनिया के जाने माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की 40 साल की उम्र में मौत हो गई है। टीवी इंडस्ट्री के स्टार और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हार्ट के कारण हुआ है। सुबह जब वह नींद से नहीं जगे तब उन्हें मुंबई के कूपर अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित किया गया।
कूपर अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार सिद्धार्थ शुक्ला को जब वहां पर लाया गया तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। शुरुआती रिपोर्ट्स में सिद्धार्थ की मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। हालांकि, उनका पोस्टमॉर्टम भी किया जा रहा है, फाइनल रिपोर्ट में ही मौत का कारण पता चल पाएगा।
2008 में सिद्धार्थ शुक्ला ने सीरीयल बाबुल का अंगना छूट ना सीरीयल से किया था। बालिका वुध से फेमस होने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वो दिल से दिल तक सीरियल में भी नज़र आए। बॉलीवुड में डेब्यू उन्होंने ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया” फिल्म से किया।
सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार में उनकी मां और दो बहने हैं। उन्होंने एक मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ धारावाहिक के साथ छोटे पर्दे पर उन्होंने कदम रखा और बाद में ‘जाने पहचाने से … ये अजनबी’, ‘लव यू जिंदगी’ जैसे धारावाहिकों में भी वह दिखाई दिए, लेकिन ‘बालिका वधू’ से वह घर-घर में पहचाने जाने लगे।