बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में हृतिक रोशन और टाइगर श्राफ स्टारर श्वॉर साल 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। इसके पहले श्कबीर सिंहश् 274 करोड़ की कमाई के साथ नंबर वन पर थी। वॉर ने 19वें दिन रविवार को 300 करोड़ की कमाई का आकड़ा पार करते हुए कुल 304 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इस हिसाह से वॉर से आगे इस साल सिर्फ एक ही फिल्म है हॉलीवुड की एवेंजर एंडगेम जिसका डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 373 करोड़ रुपए है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में वॉर ने सलमान खान की 2016 में रिलीज हुई फिल्म सुल्तान और दीपिका पादुकोण की 2018 में रिलीज हुई पद्मावत को पछाड़ दिया है। सुल्तान का लाइफटाइम कलेक्शन 300 करोड़ था और पद्मावत का 302 करोड़ रुपए। जबकि श्वॉर ने 19वें तक 304 करोड़ की कमाई कर ली है और इसके अभी ओर बढ़ने की संभावना है। कमाई के मामले में वॉर से आगे सिर्फ 6 फिल्में हैं। इनमें बाहुबली-2, आमिर खान की दंगल, संजू, पीके, टाइगर जिंदा है और बजरंगी भाईजान। वॉर गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को रिलीज हुई थी और इसने पहले दिन ही 53 करोड़ रुपए की कमाई के साथ धमाल मचा दिया था। तीन दिन में ही फिल्म 100 करोड़ और 7वें दिन 200 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी थी। फिल्म समीक्षकों का मानना है कि श्वॉर को गांधी जयंती पर रिलीज करने से उसे 5 दिन का वीक एंड मिला और फेस्टिवल डे नवरात्रि और दशहरे की छुट्टियों का भी फिल्म को अच्छा फायदा मिला।
सुपरहिट वॉरः सुल्तान, पद्मावत को पछाड़ 300 करोड़ के पार पहुंची कमाई
Loading...