ब्रेकिंग:

सुखविंद्र सिंह द्वारा राहुल गांधी के नाम भेजे पत्र पर संज्ञान का कड़ा रुख, जारी किया नोटिस

शिमला: हाईकमान ने प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू के राहुल गांधी के नाम भेजे पत्र पर कड़ा संज्ञान लिया है। बिना हस्ताक्षर के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (आरजी) के कार्यालय में पहुंचे पत्र से कांग्रेस में खलबली मची है, क्योंकि इस पत्र में जिन नेताओं के नाम लिखे थे, उनमें से कई नेता पत्र पर हस्ताक्षर करने की बात से मुकर गए हैं। अब पार्टी आलाकमान ने प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर और सुखविंद्र सिंह को नोटिस जारी कर दिए हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल की ओर से भेजे नोटिस में पूछा है कि जब प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में राहुल के अध्यक्ष पद पर बने रहने के संबंध में बुधवार को राजीव भवन में प्रस्ताव पारित किया जाना था तो इससे एक दिन पहले राहुल गांधी के नाम पत्र भेजने की क्यों जरूरत पड़ी? क्या कारण था कि प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को साइड लाइन करना पड़ा। इससे अधिक गंभीर मामला हाईकमान के ध्यान में यह भी आया कि जिस पत्र में लोकसभा चुनाव में जिन पार्टी नेताओं ने पार्टी काडर के नेता को हमीरपुर सीट से टिकट देने की मांग की थी, उन्हीं नेताओं को सुखविंद्र के नाम से राहुल को भेजे पत्र में शामिल किया है। हाईकमान ने कड़ा नोटिस लेते हुए प्रदेश पार्टी नेताओं से एक-एक कर संपर्क स्थापित किया तो मामले की पूरी पोल-पट्टी खुलकर सामर्ने आई। बताते हैं कि पत्र में जिनके नाम थे, आरजी आफिस ने उन नेताओं से एक-एक कर पूछा कि पत्र में आपने हस्ताक्षर किए हैं। इस पर ये सभी सात नेता हस्ताक्षर करने की बात से सीधे मुकर गए। विधायकों और अन्य नेताओं से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने ही सुक्खू के भेजे पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं तो इन नेताओं ने साफ इंकार कर दिया।

Loading...

Check Also

लखनऊ छावनी में मनाया गया सशस्त्र भूतपूर्व सैनिक दिवस

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सूर्या कमान के तत्वाधान में लखनऊ छावनी में 9वां …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com