ब्रेकिंग:

सीसीडी के फाउंडर सिद्धार्थ का शव मिलने के बाद शेयर में 20 फीसदी की आई गिरावट, दो दिन में 2800 करोड़ का झटका

नई दिल्ली: दो दिनों से लापता कैफे कॉफी डे (सीसीडी) के फाउंडर वी.जी. सिद्धार्थ का शव मिल चुका है. उनका शव 36 घंटे चली तलाश के बाद बुधवार को सुबह दक्षिण कन्नड़ जिले के नेत्रवती नदी से बरामद हुआ. इसके बाद सिद्धार्थ की लिस्‍टेड कंपनी कॉफी डे इंटरप्राइजेज के शेयर 20 फीसदी टूट गए. इससे पहले मंगलवार को सिद्धार्थ के लापता होने की खबर सामने आई थी. इस खबर के आने के बाद बीते कारोबारी दिन भी कंपनी के शेयर में 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. यहां बता दें कि एक कारोबारी दिवस में किसी कंपनी का शेयर अधिकतम 20 फीसदी ही गिर सकता है.

बहरहाल, बुधवार के कारोबार में कॉफी डे एंटरप्राइजेज के शेयर 123.25 रुपये के स्‍तर पर आ गए हैं. कंपनी के शेयर 52 सप्‍ताह के निचले स्‍तर पर हैं. इससे पहले मंगलवार को सिद्धार्थ के लापता होने की खबर मीडिया में आने के बाद कंपनी के शेयर 194 रुपये से 154.05 रुपये पर आ गए थे. इन दो दिनों में कॉफी डे एंटरप्राइजेज के निवेशकों को 2800 करोड़ रुपये से अधिक का झटका लगा है. सिर्फ दो दिन में कंपनी के मार्केट कैप में 2839 करोड़ की गिरावट आ गई है.

सोमवार को कंपनी का मार्केट कैप 5442.55 करोड़ रुपये था, जो बुधवार को 2603.68 करोड़ रुपये रह गया. बता दें कि कैफे कॉफी डे के मालिक और पूर्व विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के दामाद वी जी सिद्धार्थ सोमवार की शाम से लापता थे. रिपोर्ट की मानें तो सिद्धार्थ 29 जुलाई (सोमवार) को मंगलुरु आ रहे थे और बीच रास्ते में शाम के करीब 6.30 बजे गाड़ी से उतर गए. इसके बाद वह नेत्रावती नदी पर बने पुल पर टहलने लगे. वो टहलते-टहलते ही लापता हो गए. सिद्धार्थ के लापता होने के बाद उनका एक खत भी सामने आया था जिसमें उन्होंने कर्ज के बोझ और मुश्किल परिस्थितियों के आगे हार मानने की बात लिखी थी.

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने किया बनारस-प्रयागराज-रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणासी : प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला-2025 में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com