सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अडार पूनावाला को केंद्र सरकार ने वाई कैटिगरी की सुरक्षा देने का फैसला लिया है। उन्हें पूरे देश में यह सुरक्षा कवर प्रदान किया जाएगा। बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया।
इस सुरक्षा कवर के तहत सिक्योरिटी फोर्सेज के 11 जवान उनकी सुरभा में तैनात रहेंगे। इनमें से एक या दो कमांडो भी शामिल रहेंगे। बता दें कि देश में कोरोना वैक्सीनेशन में शामिल वैक्सीन कोविशील्ड का उत्पादन सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की ओर से ही किया जा रहा है।
केंद्र सरकार की ओर से अडार पूनावाला को वाई सिक्योरिटी कवर देने का फैसला ऐसे वक्त में लिया है, जब 1 मई से देश में वैक्सीनेशन के तीसरे राउंड की शुरुआत हो रही है। सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया भारत में कोरोना वैक्सीन की सप्लाई करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है।
फिलहाल देश में चल रहे टीकाकरण अभियान में से 90 पर्सेंट टीके सीरम की वैक्सीन की कोविशील्ड के ही लगे हैं। इसके अलावा भारत बायोटेक की ओर से भी कोवैक्सीन नाम की कोरोना वैक्सीन की सप्लाई की जा रही है। देश में वैक्सीनेशन के अभियान को आगे बढ़ाने में इन दोनों ही कंपनियों की अहम भूमिका है।
अडार पूनावाला को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की ओर से सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। देश भर में वह जहां भी यात्रा करेंगे, वहां उन्हें यह सिक्योरिटी कवर मिलेगा। बता दें कि पिछले दिनों सीरम इंस्टिट्यूट के मुखिया पर कई लोगों ने मुनाफाखोरी का आरोप लगाया था और उनसे वैक्सीन की कीमत में कमी करने की मांग की थी।
इस बीच उन्होंने राज्य सरकार से कोरोना वैक्सीन की एक डोज की कीमत 400 की बजाय 300 रुपये ही लेने का फैसला लिया है। इसके अलावा केंद्र सरकार को 150 रुपये प्रति डोज के मुताबिक सप्लाई का फैसला लिया गया है। बता दें कि देश में 1 मई से 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों के टीकाकरण का अभियान शुरू हो रहा है और इसके लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है।