मुंबई। अभिनेत्री सीरत कपूर और सिंगर बादशाह के गाने ‘स्लो स्लो’ को 10 मिलियन से अधिक व्यूस मिल गये हैं। सीरत कपूर, बादशाह और अभिषेक सिंह का गाना ‘स्लो स्लो’ धूम मचा रहा है। स्लो स्लो को 10 मिलियन से अधिक व्यूज मिल गये हैं।
सीरत कपूर ने एक पोस्ट साझा की। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “आप सबके प्यार का बहुत शुक्रिया, इस हार्दिक स्वागत के लिए धन्यवाद दोस्तों। सीरत कपूर फिल्म मारीच में नसीरुद्दीन शाह और तुषार कपूर के साथ नजर आयेंगी। फिल्म मारीच का निर्माण तुषार एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है। सीरत कपूर, दिल राजू की अनटाइटल्ड फिल्म में भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों इजराइल में है। उर्वशी मिस यूनिवर्स 2021 पेजेंट को जज करने के लिए गई है। उर्वशी और उनके परिवार को इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आमंत्रित किया। उर्वशी ने बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की।
उर्वशी ने बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की तस्वीर भी साझा की है। उर्वशी ने बेंजामिन नेतन्याहू को ‘श्रीमद्भगवद्गीता’ गिफ्ट की। उर्वशी ने उन्हें कुछ हिंदी शब्द ‘सब शानदार और सब बढ़िया’ भी सिखाये। उर्वशी ने इस दौरान उनसे इजराइली भाषा भी सीखी।