ब्रेकिंग:

सीबीआई ने राजीव कुमार का पता लगाने के लिए बंगाल सरकार की मांगी मदद

कोलकाता : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल सरकार से कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार का पता लगाने में मदद देने का अनुरोध किया है। सीबीआई ने राजीव कुमार को सोमवार को अपराह्न दो बजे पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा था। राजीव कुमार ने अग्रिम जमानत का अनुरोध करते हुए उत्तर 24 परगना की बारासात अदालत का भी दरवाजा खटखटाया था। सूत्रों ने बताया कि राजीव कुमार के वकील ने शनिवार को बारासात की अदालत में गुहार लगायी थी जिसकी सुनवाई मंगलवार को होने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के आदेश पर सीबीआई करोड़ों रुपये के शारदा चिट फंड घोटाला मामले की जांच कर रही है। सीबीआई ने मामले में राजीव कुमार को गिरफ्तारी से सुरक्षा देने वाले आदेश को कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा वापस लेने के बाद पूछताछ के लिए पूर्व पुलिस आयुक्त को उपस्थित होने के लिए कहा था। सीबीआई ने राजीव कुमार की गैर-जमानती गिरफ्तारी का आदेश देने का अनुरोध करते हुए आज बारासात अदालत का भी रुख किया। दूसरी तरफ पूर्व पुलिस आयुक्त ने सीबीआई के समन का विरोध किया है और अपनी बीमारी का हवाला देते हुए 25 सितंबर तक राहत देने का अनुरोध किया है। सीबीआई ने रविवार को राज्य सचिवालय नबान्ना जाकर राजीव कुमार के बारे में जानकारी देने का अनुरोध करते हुए राज्य के पुलिस प्रमुख वीरेंद्र के लिए सीलबंद लिफाफे में बंद दो पत्र छोड़े हैं। सीबीआई ने राजीव कुमार को गिरफ्तारी से सुरक्षा देने वाले आदेश को कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा 13 सितंबर को वापस लेने के कुछ घंटों बाद पूर्व पुलिस आयुक्त को उनके 34 पार्क स्ट्रीट स्थित सरकारी निवास पर एक समन नोटिस भेजा था।

Loading...

Check Also

यूपी एनसीसी वर्ष 1857 में शहीद सैनिकों एवं नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए चलाएगा साइकिल अभियान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारतीय गणतंत्र के 75वें वर्ष में, यूपी एनसीसी निदेशालय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com