ब्रेकिंग:

सीबीआई चीफ को रात के 2 बजे छुट्टी पर भेजे जाने से देश के लोगों और संविधान का अपमान : राहुल गांधी

लखनऊ / नई दिल्ली : सीबीआई चीफ आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने को राफेल डील में कथित भ्रष्टाचार से जोड़ते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला बोला. राहुल गांधी ने सीबीआई चीफ को रात के 2 बजे छुट्टी पर भेजे जाने को देश के लोगों और संविधान का अपमान बताया. उन्होंने कहा कि सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति 3 लोगों की समिति करती है. पीएम, नेता विपक्ष और सीजेआई. उन्होंने कहा, ‘सीबीआई डायरेक्टर को पीएम ने रात 2 बजे हटाया, यह भारत के संविधान, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, विपक्ष के नेता और भारत के लोगों का अपमान है.कांग्रेस अध्यक्ष ने आलोक वर्मा को रात के 2 बजे छुट्टी पर भेजे जाने को राफेल डील में कथित भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने की कोशिश बताया. राहुल गांधी ने कहा कि पूरा देश जानता है कि प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार किया है. प्रधानमंत्री जानते हैं कि यदि राफेल की जांच शुरू हो गई तो वह खत्म हो जाएंगे और यही उनकी घबराहट है. उन्होंने कहा कि अगर सीबीआई जांच शुरू हो जाती तो दूध का दूध, पानी का पानी हो जाता और इससे घबराकर, डरकर प्रधानमंत्री ने सीबीआई डायरेक्टर को हटा दिया. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ सीबीआई डायरेक्टर को हटा नहीं रहे हैं बल्कि, सबूतों को मिटाने का काम भी कर रहे हैं. ये देश प्रधानमंत्री को उनके भ्रष्टाचार को भूलने नहीं देगा.

कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार राफेल ‘घोटाले’ को ‘दबाने’ के लिए सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा की ‘जासूसी’ का सहारा ले रहे हैं.  लोकसभा में कांग्रेस के नेता नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक सिंघवी ने आरोप लगाया कि ‘राफेल-ओ-फोबिया’ से पीड़ित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीबीआई की जासूसी और निगरानी में शामिल हैं. इन आरोपों पर प्रधानमंत्री कार्यालय से तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी. खड़गे ने वर्मा को हटाए जाने पर आपत्ति जताते हुए प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है.

खड़गे और सिंघवी ने आरोप लगाया कि खुफिया ब्यूरो ‘ऐसे अधिकारी की जासूसी कर रहा था जो राफेल घोटाले में संदेहास्पद लेन-देन का खुलासा करने वाले थे.’ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा, ‘सीबीआई निदेशक को रात में दो बजे अवैध रूप से हटा दिया गया. आज, आईबी के चार सदस्य उनके घर के बाहर घूमते हुए पकड़े गए.

Loading...

Check Also

केजरीवाल की राह पर पीके के पदचिन्ह : अतुल मलिकराम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : “बिहार का चुनाव हम 2025 में जीतना चाहते हैं या …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com