लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीबीआई के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के धरने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की सत्ता में वापसी के लिए भारतीय जनता पार्टी हर हथकंडे अपना रही है। सपा प्रमुख ने कहा कि आगामी चुनाव में हार के डर से भाजपा वाले इतना डर गये हैं कि वह सीबीआई को चुनावी एजेंट के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। सपा प्रमुख ने कहा कि यह गैर लोकतांत्रिक और असंवैधानिक है। हमारी मांग है कि मामले में सही नियमों का पालन होना चाहिये, ताकि सीबीआई का राजनीतिक इस्तेमाल न किया जा सके। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की उत्पीड़नकारी नीतियों और सीबीआई के खुलेआम राजनीतिक दुरुपयोग के कारण जिस तरह देश, संविधान और जनता की आजादी खतरे में है,
उसके खिलाफ ममता बनर्जी जी के धरने का हम पूर्ण समर्थन करते हैं। आज देश भर का विपक्ष और जनता अगले चुनाव में भाजपा को हराने के लिए एकजुट है। रोजवैली और शारदा चिटफंड घोटाले की जांच से जुड़ी फाइलें गायब होने को लेकर कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने पहुंचे 15 सीबीआई अधिकारियों टीम कोलकाता पहुंची। इसे लेकर सीबीआई और स्थानीय पुलिस के बीच टकराव हुआ तो कोलकाता पुलिस ने सीबीआई के अपसरों को हिरासत में लिया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। ममता बनर्जी अपने अफसर के समर्थन में धरने पर बैठ गईं। जांच प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाकर सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी। मामले में सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को अपना फैसला सुनाएगी।