पटना : आईआरसीटीसी घोटाले में सीबीआइ ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर छापा मारा है। राबड़ी के बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से तकरीबन चार घंटे तक पूछताछ भी की गई है। जांच एजेंसी ने यह कार्रवई आईआरसीटीसी द्वारा होटलों के रखरखाव को लेकर दिए गए टेंडर में अनियमितता को लेकर की गई है।लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए टेंडर घोटाला होने का आरोप है। इस मामले में जांच एजेंसी लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से कई बार पूछताछ कर चुकी है। पिछले साल लालू यादव से इस मामले में तकरीबन सात घंटे तक पूछताछ की गई थी। राबड़ी देवी इससे लगातार बचती रही थीं। उन्हें कई बार समन भेजा गया था, लेकिन वह जांच अधिकारियों के समक्ष पेश नहीं हुई थीं। आखिरकार उनसे पटना में ही पूछताछ की गई थी। सीबीआई के अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी मामले की जांच कर रहा है।
सीबीआइ ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर मारा छापा , तेजस्वी यादव से तकरीबन चार घंटे तक पूछताछ
Loading...