ब्रेकिंग:

सीनियर महिला हॉकी शिविर शुरू, 60 खिलाड़ी करेंगी प्रतिभाग

नई दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण के बेंगलुरू स्थित दक्षिण केंद्र में सोमवार को सीनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी शिविर शुरू हुआ जिसमें 60 खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं। खिलाड़ियों का चयन हाल में संपन्न 11वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप, अंतर विभाग राष्ट्रीय चैंपियनशिप और हॉकी इंडिया से स्वीकृत अन्य घरेलू प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।

हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति के अनुसार इस 60 सदस्यीय सूची में सीनियर महिला कोर समूह की खिलाड़ी भी शामिल हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में उनके प्रदर्शन के आधार पर बरकरार रखा गया है। जूनियर महिला टीम की ओर से अच्छा प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को भी इस सूची में जगह मिली है जिसे अगले साल होने वाले महिला एशिया कप की तैयारियों से पहले 33 खिलाड़ियों तक सीमित किया जाएगा।

महिला टीम की मुख्य कोच जानेका शोपमैन ने कहा, ”खिलाड़ियों का चयन सीनियर और जूनियर महिला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के अलावा सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2021, पहली सीनियर महिला अंतर विभाग राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2021 और हॉकी इंडिया से स्वीकृत अन्य घरेलू प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। ” उन्होंने कहा, ”सीनियर मिला कोर संभावित खिलाड़ियों में शामिल रही अधिकतर 33 खिलाड़ियों को इस सूची में जगह मिली है लेकिन उन्हें पता है कि ट्रायल के दौरान उन्हें अपनी क्षमता साबित करनी होगी जिससे कि सुनिश्चित हो कि उन्हें 33 खिलाड़ियों की अंतिम सूची में जगह मिले।

” शोपमैन ने कहा, ”अगले साल एशिया कप 2022, एफआईएच हॉकी प्रो लीग और फिर एफआईएच महिला विश्व कप और महत्वपूर्ण एशियाई खेलों सहित कई शीर्ष टूर्नामेंट होने हैं, इसलिए हमारे लिए महत्वपूर्ण है कि हमारे पास 33 खिलाड़ियों का मजबूत पूल हो।”

खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:
गोलकीपर: सविता, रजनी एतिमारपु, बिचु देवी खरीबम, अल्फा करकेटा, श्वेता, सुष्मिता पाटिल।

डिफेंडर: दीप ग्रेस एक्का, गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, मनप्रीत कौर, रश्मिता मिंज, सुमन देवी थोडम, महिमा चौधरी, गगनदीप कौर, उदिता, अक्षता ढेकाले, इशिका चौधरी, मरीना लालरामनघाकी, प्रियंका, रीत, रीमा बाक्सला, अंजलि एचआर, रेणुका यादव, मुदिता।

मिडफील्डर: निशा, सलीमा टेटे, पुखरामबम सुशीला चानू, ज्योति, नवजोत कौर, मोनिका, लिलिमा मिंज, नमिता टोप्पो, रीना खोखर, मारियाना कुजूर, सोनिका, नेहा, अजमीना कुजूर, बलजीत कौर, सुषमा कुमारी।

फॉरवर्ड: रानी, लालरेमसियामी, नवनीत कौर, राजविंदर कौर, वंदना कटारिया, शर्मिला देवी, दीपिका, जीवन किशोरी टोप्पो, लालरिंदिकी, संगीता कुमारी, अर्चना भारद्वाज, सरबदीप कौर, नवजोत कौर, ज्योति, मोनिका सिहाग, प्रीति दुबे, राजू रानवा, आर्या केएम, उपासना सिंह, दीप्ति लाकड़ा और ऐश्वर्या चव्हाण।

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com