लखनऊ : कोलकाता. देश में स्वच्छ परिवहन के मामले में भोपाल और कोलकाता शीर्ष पर हैं। यहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट से प्रदूषण कम फैलता है। यह बात शुक्रवार को जारी हुए सेंटर फॉर साइंस एंड एनवॉयरमेंट (सीएसई) के सर्वे में सामने आई। पर्यावरण के लिए काम करने वाली इस संस्था ने 14 बड़े शहरों में वाहनों की संख्या के मुकाबले कार्बन उत्सर्जन के आंकड़े जुटाए।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल जरूरी: सीएसई की कार्यकारी निदेशक अनुमिता रॉय चौधरी ने कहा, ”रैंकिंग से साबित होता है कि साफ परिवहन और कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए शहरों को नीति बनाने की जरूरत है। पर्यावरण साफ रखने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साथ साइकिल और पैदल चलने को बढ़ावा देना चाहिए। निजी वाहनों से निकल रहीं ग्रीनहाउस गैसों से प्रदूषण फैल रहा है। लोगों को यह समझना चाहिए।”परिवहन के दौरान कम कार्बन उत्सर्जन करने वाले श
- परिवहन विभाग द्वारा जारी कम कार्बन उत्सर्जन करने वाले शहर क्रमश :
शहर रैंकिंग भोपाल 1 विजयवाड़ा 2 चंडीगढ़ 3 लखनऊ 4 कोच्ची 5 जयपुर 6 कोलकाता 7 अहमदाबाद 8 पुणे 9 मुंबई 10 हैदराबाद 11 बेंगलुरू 12 चेन्नई 13 दिल्ली 14