ब्रेकिंग:

सीएम योगी ने फिरोजाबाद में लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई के दिए निर्देश

अशाेक यादव, लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिरोजाबाद में डेंगू-वायरल बुखार की स्थिति को नियंत्रित करने में लापरवाही पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं नगर विकास के अधिकारियों के दायित्व निर्वहन में अनियमितता की पुष्टि हुई है।

पूरे प्रकरण की जांच कराकर तत्काल दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा है कि फिरोजाबाद की स्थिति पर 24 घंटे नजर रखी जाए। साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से भी मरीजों और परिवारीजन से संपर्क किया जाए।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-09 के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया है कि एसजीपीजीआई, केजीएमयू और आरएमएल लखनऊ के तीन-तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों की तीन टीम गठित कर फिरोजाबाद, मथुरा और आगरा में भेजा जाए। साथ ही एक-एक मरीज की सेहत पर ध्यान दिया जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की यह टीम स्थानीय डाक्टरों का निर्देशन करेगी।

वहीं, सीएम योगी ने कहा कि फिरोजाबाद में डेंगू और अन्य वायरल बीमारियों की रोकथाम के लिए तीन सौ अतिरिक्त बेड, आवश्यकतानुसार चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, दवाइयां, जांच उपकरण आदि की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 15 अतिरिक्त डॉक्टरों और 80 मेडिकल स्टाफ की टीम को भेजा गया है। लोगों को जागरूक करें कि बीमारी के हल्के लक्षण होने पर भी तत्काल करीब के अस्पताल से संपर्क करें।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ग्राम्य विकास, नगर विकास, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग अंतर्विभागीय समन्वय के साथ स्वच्छता और स्वास्थ्य सुरक्षा का विशेष अभियान चलाया जाए। आशा, संगिनी, आंगनबाड़ी सहित सभी संबंधित कर्मियों को सक्रिय किया जाए।

शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो। पानी उबालकर और छानकर पीने की जानकारी दें। साथ ही क्लोरीन की गोलियां वितरित की जाएं। पंचायती राज और नगर विकास विभाग की ओर से बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में भी स्वच्छता-सैनीटाइजेशन का कार्य कराया जाए। यह सभी कार्य मिशन मोड में सभी 75 जिलों में तत्काल शुरू कर दिए जाएं। निगरानी समितियों को सक्रिय किया जाए।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com