अशाेक यादव, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रविवार की सुबह एक अलग ही अंदाज में नजर आए। पीएम मोदी राजधानी लखनऊ स्थित राजभवन में सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के कंधे पर हाथ रखकर चहलकदमी करते हुए दिखाई पड़े साथ दोनों नेता गंभीर चर्चा में मशगूल भी नजर आए।
हम निकल पड़े हैं प्रण करके
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 21, 2021
अपना तन-मन अर्पण करके
जिद है एक सूर्य उगाना है
अम्बर से ऊँचा जाना है
एक भारत नया बनाना है pic.twitter.com/0uH4JDdPJE
जानकारी के लिए बता दें कि देश के विभिन्न राज्यों के डीजीपी (पुलिस महानिदेशक)-आईजीपी (पुलिस महानिरीक्षक) के तीन दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी बीते शुक्रवार की रात से ही राजधानी लखनऊ में ठहरे हुए हैं। इस दौरान पीएम मोदी का रात्रि विश्रम राजभवन में रहा। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के साथ सुबह की मुलाकात की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए एक कविता लिखी है –
हम निकल पड़े हैं प्रण करके,
अपना तन-मन अर्पण करके,
जिद है एक सूर्य उगाना है,
अम्बर से ऊँचा जाना है,
एक भारत नया बनाना है।
इससे पहले, डीजीपी-आईजीपी के सम्मेलन के दूसरे दिन देश की आंतरिक सुरक्षा समेत विभिन्न मुद्दों पर पूरे दिन मंथन चला। इस दौरान पीएम मोदी पूरे समय उपस्थित रहे। उन्होंने सभी सत्रों में हिस्सा लिया। पीएम मोदी सम्मेलन के तीसरे व अंतिम दिन रविवार को पूर्वाह्न सवा नौ बजे डीजीपी मुख्यालय पहुंचे।
वहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री सीधे नौवें तल पर आयोजित सम्मेलन हाल में पहुंचे। प्रधानमंत्री के पहुंचने के बाद विभिन्न मुद्दों पर एक-एक करके चर्चा-परिचर्चा का दौर शुरू हुआ।