ब्रेकिंग:

सीएम योगी ने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान गंगा और वरुणा नदी में आई बाढ़ का लिया जायजा

वाराणसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान शुक्रवार को गंगा और वरुणा नदी में आई बाढ़ का जायजा लिया। सीएम योगी ने बाढ़ ग्रस्त भैसासुर से कोनिया इलाके के बीच निरीक्षण किया और बाढ़ पीड़ितों से बातचीत करने के साथ ही उनके बीच राहत सामग्री का वितरण किया। बाढ़ ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में बाढ़ को लेकर स्थिति नियंत्रण में है। बाढ़ आने से पहले ही जिला प्रशासन को मोटर बोर्ड और राहत सामग्री उपलब्ध करा दी गई थी। जिसके चलते बाढ़ पीड़ितों की मदद में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आ रही है। बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ टीम की भी तैनाती कर दी गई है। दो दिवसीय दौरे पर काशी आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की सुबह सड़क मार्ग से भैसासुर घाट पहुंचे।

नडीआरएफ की मोटर बोर्ड पर बैठ कर सीएम ने राजघाट, खिड़किया घाट, सरायमोहाना और कोनिया इलाके का निरीक्षण किया। इस दौरान वरुणा की तलहटी के पास रहने वाले बाढ़ पीड़ितों से बातचीत कर उनका हाल जाना और पांच लोगों को राहत सामग्री दिया। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बाढ़ की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। जिन लोगों के मकान बाढ़ में डूब गए हैं उन्हें बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम लगाई गई है। इसके अलावा बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री के वितरण के लिए भी जिला प्रशासन को आदेशित किया गया है। जिला प्रशासन के द्वारा बाढ़ में राहत कार्य तेजी से किया जा रहा है। बाढ़ ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी सड़क मार्ग से होते हुए पुलिस लाइन की ओर रवाना हो गए। सीएम योगी ने काशी में चल रहे विकास कार्यों को लेकर संतोष जताया है। उन्होंने कहा कि अपनी प्राचीनता और धार्मिक उपदेश के लिए विश्व में चर्चित काशी अब नए कलेवर में तैयार है। सीएम योगी ने कहा कि काशी में जो विकास कार्य चल रहे हैं उनकी प्रगति अच्छी है। जल संचयन, शहर की सफाई, पौधरोपण का पावर पाइंट समेत अन्य विकास कार्यों की स्थिति बेहतर है।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com