अशाेक यादव, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश सरकार की प्रभावी रणनीति और निरन्तर प्रयासों से राज्य में कोरोना संक्रमण नियंत्रित स्थिति में है। पर कोरोना संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में थोड़ी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है।
उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन सुनिश्चित किये जाने तथा कोविड-19 से बचाव और उपचार की व्यवस्था को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री आज लोक भवन में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे।
बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 36 व्यक्तियों को सफल उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में प्रदेश में कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या 419 है।
अलीगढ़, अमेठी, बलिया, बांदा, बहराइच, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फर्रूखाबाद, फिरोजाबाद, हरदोई, हाथरस, कासगंज, कौशाम्बी, महोबा, संत कबीरनगर व शामली में कोविड का एक भी मरीज नहीं है।
पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 1,89,744 कोरोना टेस्ट किये गए। अब तक राज्य में 6 करोड़ 92 लाख 84 हजार 717 कोविड टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं। प्रदेश में कोविड संक्रमण की रिकवरी दर 98.6 प्रतिशत है।
मुख्यमंत्री ने कोविड वैक्सीनेशन कार्य को पूरी सक्रियता से जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संक्रमण को नियंत्रित करने में कोविड वैक्सीनेशन एक महत्वपूर्ण सुरक्षा कवच है। कोविड वैक्सीन की पहली डोज ले चुके सभी लोग समय पर दूसरी डोज भी अवश्य लें। इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाए।
बैठक में अवगत कराया गया कि अब तक प्रदेश में 5 करोड़ 74 लाख 39 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली बिल में ओवर बिलिंग की शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया जाए। बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित समाधान करते हुए उन्हें समय पर बिल भुगतान के लिए प्रोत्साहित किया जाए।