ब्रेकिंग:

सिलीगुड़ी में हाथी दांत और गैंडे के सींग के साथ तीन अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरफ्तार

सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल में तीन अंतरराष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से एक हाथी दांत और एक गैंडे का सींग बरामद हुआ है. इसका बाजार मूल्य 50 लाख रुपये से ज्यादा बताया गया है. गिरफ्तार तीनों तस्कर भूटान के हैं. इनमें दो के नाम सोनम दोरजी और एक का नाम किंगजैंग वांगदी है. इनमें एक सोनम दोरजी (42) भूटान का सरकारी अधिकारी है, जो संभव: इमिग्रेशन ऑफिस में काम करता है. दो अन्य सरकारी ठेकेदार हैं. ये इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट के बिजनेस से जुड़े हैं. उत्तर बंगाल वन विभाग की स्पेशल टास्क फोर्स ने इन्हें नागरकाटा के शुक्लापाड़ा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया. बेलाकोबा रेंज के रेंज ऑफिसर और टास्क फोर्स के प्रमुख संजय दत्त ने बताया कि गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर उनकी टीम ने दबिश देकर तीनों अंतरराष्ट्रीय तस्करों को तड़के करीब चार बजे खबरी के बताये स्थान से गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि ये लोग भूटान के नंबर की सैंट्रो कार में (-2-।5173) जा रहे थे. टास्क फोर्स की टीम को देखकर कार में सवार एक व्यक्ति फरार हो गया. बाकी तीन लोगों को उनकी टीम ने धर दबोचा और चौथे व्यक्ति के बारे में इनसे पूछताछ की जा रही है.

श्री दत्त ने बताया कि तीनों को कोर्ट में पेश कर उनकी रिमांड मांगी जायेगी. श्री दत्त ने बताया कि तस्करों के पास से बरामद हाथी दांत का वजन 505 ग्राम (आधा किलो से ज्यादा) और गैंडे के सींग का वजन 1.089 किलो है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से भूटान के नंबर की एक सैंट्रो कार, धारदार हथियार, भूटान बैंक के चेक व एटीएम कार्ड, पासपोर्ट आदि बरामद हुए हैं. श्री दत्त ने बताया कि ये लोग अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह के सदस्य हैं. ये लोग हाथी दांत और गैंडे का सींग असम से लाये थे और नेपाल के काठमांडू में कहीं बेचने जा रहे थे. इसी बीच इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार तस्करों में एक सोनम दोरजी (41) सोमद्रुपसोंखर जिला के सोंकिशी पैंगथैंग गांव का रहने वाला है, जबकि दो लोग पेमागत्शेल थाना अंतर्गत डेकारपो और चिमुंग के रहने वाले हैं. इनके नाम क्रमशरू सोनम दोरजी (42) और किंगजैंग वांगदी (46) हैं.

Loading...

Check Also

“गोवा आईएफएफआई 2024 के जश्न के लिए तैयार”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, पणजी : राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी ) और एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ईएसजी) के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com