नई दिल्ली। दवा कंपनी सिप्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से अमेरिकी बाजार में, आंख के ऑपरेशन से जुड़ी सूजन और दर्द के इलाज में इस्तेमाल होने वाले डिफ्लुप्रेडनेट ओफ्थैल्मिक इमल्शन के विपणन की मंजूरी मिल गई है।
सिप्ला ने एक बयान में कहा कि कंपनी को अपने उत्पाद के विपणन के लिए अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन से अंतिम मंजूरी मिल गई है।
उसका यह उत्पाद नोवार्टिस फार्मास्युटिकल कॉरपोरेशन की दवा ड्यूरेजोल का एक जेनेरिक संस्करण है। आईक्यूवीआईए की एक रिपोर्ट के मुताबिक जून 2021 को समाप्त 12 महीने की अवधि में अमेरिका में ड्यूरेजोल की लगभग 10.6 करोड़ डॉलर की बिक्री हुई थी। सिप्ला ने बताया कि उसका उत्पाद निर्यात के लिए जल्द ही उपलब्ध होगा।