ब्रेकिंग:

सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्म मिशन मजनू की शूटिंग शुरू, रॉ एजेंट के रोल में दिखेंगे एक्टर

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी आने वाली फिल्म मिशन मजनू में रॉ एजेंट की भूमिका में नजर आयेंगे। निर्माता रॉनी स्क्रूवाला और अमर बुटाला की फिल्म मिशन मजनू का दूसरा शेड्यूल शुरू कर दिया गया है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और रश्मिका मंदाना की अहम भूमिकायें है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​इस पीरियड थ्रिलर में एक रॉ एजेंट की भूमिका में दिखाई देंगे।

निर्माता गरिमा मेहता ने कहा, “एक संक्षिप्त विराम के बाद, मिशन मजनू सख्त प्रोटोकॉल और दिशा निर्देशों के साथ वापसी कर रहा है। 15 दिन के इस शेड्यूल में हम क्रिटिकल सिक्वेंस को शूट करेंगे। एक बार फिर से फिल्म के सेट पर आकर हम बेहद खुश हैं। फिल्म की कास्ट एंड क्रू इस फिल्म को कंपलीट करने के लिए बेहद उत्साहित है।”

अवार्ड विनिंग विज्ञापन फिल्ममेकर शांतनु बागची की बतौर निर्देशक यह पहली फिल्म होगी। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 1970 के दशक में स्थापित वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है और पाकिस्तान की ज़मीन पर भारत के सबसे साहसी मिशन की कहानी है जिसने दोनों देशों के बीच संबंधों को हमेशा के लिए बदल दिया।

रोनी स्क्रूवाला (आरएसवीपी), अमर बुटाला और गरिमा मेहता (गिल्टी बाय एसोसिएशन मीडिया) द्वारा निर्मित, परवेज शेख, असीम अरोरा और सुमित बथेजा द्वारा लिखित, और शांतनु बागची द्वारा निर्देशित, मिशन मजनू में सिद्धार्थ मल्होत्रा, रश्मिका मंदाना, शारिब हाशमी और कुमुद मिश्रा नज़र आयेंगे।

Loading...

Check Also

सागर वाहि ने निभाई ‘छठी मैया की बिटिया’ में मयूर की भूमिका, बताया “वास्तविक जीवन में मैं बहुत अलग हूं”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : नए साल की नई ऊर्जा के साथ, सन नियो …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com