ब्रेकिंग:

सिद्धारमैया ने राजनीति में अपने भविष्य को लेकर किया बड़ा ऐलान , पार्टी अगर दलित मुख्यमंत्री पर निर्णय करती है तो यह अच्छा है

बेंगलुरु/ लखनऊ : कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम आने से ठीक पहले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राजनीति में अपने भविष्य को लेकर बड़ा ऐलान किया है. रविवार को उन्होंने कहा यह उनके राजनीतिक करियर का आखिरी चुनाव होगा और वह इसके बाद कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे. हालांकि उन्होंने इस दौरान राज्य में कर्नाटक में कांग्रेस के दोबारा सत्ता में आने का दावा भी किया है. उन्होंने कहा कि दक्षिण राज्य में कांग्रेस ही सत्ता में आएगी. चामुंडेश्वरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता ने दलित मुख्यमंत्री बनने की संभावना के सवाल पर कहा कि पार्टी अगर दलित मुख्यमंत्री पर निर्णय करती है तो यह अच्छा है.सिद्धारमैया ने विश्वास जताया कि कांग्रेस को कर्नाटक में पूर्ण बहुमत मिलेगा. उन्होंने इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाले जद ( एस ) के साथ किसी तरह के गठबंधन की संभावनाओं से भी इनकार किया. संवाददाताओं से बात करते हुए एक्जिट पोल के नतीजों को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया  कि एक्जिट पोल अगले दो दिनों के लिए मनोरंजन हैं. पोल ऑफ पोल्स पर भरोसा करना ठीक वैसे ही है जैसे किसी व्यक्ति को तैरना नहीं आता है और वह किसी सांख्यिकीविद पर भरोसा कर पैदल ही नदी पार कर जाए, जिसकी औसत गहराई चार फुट है.

कृपया गौर कीजिए छह जोड़ चार जोड़ दो का औसत चार है. छह फुट पर आप डूब जाएंगे. उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा कि इसलिए पार्टी कार्यकर्ता, समर्थक और शुभ चिंतक एक्जिट पोल के बारे में चिंतित मत होइए.सप्ताहांत में निश्चिंत रहिए,खुशी मनाइए. हम फिर वापस आ रहे हैं. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिये कल मतदान हुआ और मंगलवार को परिणाम घोषित होंगे.

Loading...

Check Also

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर रेलवे के 151 स्टेशन बनेंगे आधुनिक

सूर्योदय भारत समाचार, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अगस्त 2023 में शुरू किया …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com