ब्रेकिंग:

सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 57,000 छात्रों ने विद्यालयों में पटाखा रहित दिवाली मनाने का लिया संकल्प

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल के सभी 18 कैम्पस के लगभग 57,000 छात्रों ने आज अपने-अपने विद्यालयों में पटाखा रहित दीवाली मनाने का संकल्प लिया और अपने पास-पड़ोस के बच्चों को भी इस बारे में जागरूक करने की आवाज बुलन्द की। सी.एम.एस. के सभी कैम्पस की प्रार्थना सभाओं में आज छात्रों को पटाखों से होने वाली दुर्घटनाओं, जान-माल के नुकसान, पर्यावरण को नुकसान आदि के बारे में विस्तार से बताया गया, साथ ही शिष्टता व शालीनता पूर्व प्रकाशोत्सव को मनाकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शो का अनुकरण करने की सीख दी गई। इस अवसर पर सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याओं ने समस्त देशवासियों खासकर स्कूली बच्चों से अपील की कि वे देश हित में, समाज हित में, पर्यावरण के हित में एवं स्वयं खुद के जानमाल के हित में पटाखा रहित दीवाली मनाएं और बुराई से अच्छाई की ओर अग्रसर हो। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 57,000 छात्रों ने विद्यालयों में पटाखा रहित दिवाली मनाने का लिया संकल्प। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. छात्रों की ‘पटाखा रहित दीवाली’ की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि ‘पटाखा रहित दीपावली’, पटाखों व प्रदूषण वाली दीवाली से हजारों-लाखों गुना अच्छी है, जिसे सभी को अमल में लाना चाहिए। डा. गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. छात्र इस बात को महसूस करते हैं कि पटाखों के कारण प्रतिवर्ष हजारों बच्चे दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। भारी मात्रा में पटाखों को जलाने के परिणामस्वरूप अनेक प्रकार की जहरीली गैसें वायुमण्डल को बुरी तरह प्रदूषित करती हैं। हर वर्ष दीपावली पर पटाखों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में खासकर छोटे बच्चे ही अकाल मृत्य के शिकार बनते हैं। डा. गाँधी ने आगे कहा कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल विगत कई वर्षों से पटाखा रहित दीवाली की मुहिम चलाए हुए हैं, और आज समाज के सभी वर्गो का भरपूर सहयोग हमें मिल रहा है, जिसके हम आभारी हैं।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com