गंगटोक। सिक्किम में लाचुंग के उत्तर-पश्चिम में भूकंप के झटके महसूस किये गये। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गयी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार भूकंप मंगलवार शाम सात बजकर 23 मिनट पर आया।
भूकंप का केंद्र 31.56 अक्षांश और 87.81 देशांतर पर 10 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप लाचुंग से 439 किलोमीटर उत्तर और उत्तर-पश्चिम में 2700 मीटर की ऊंचाई पर आया था। जिस जगह पर भूकंप के झटके महसूस किये गये वह गंगटोक से 118 किलोमीटर दूर था।