गंगटोक। फिल्म उद्योग को सर्वाधिक सुविधाएं देने के लिए सिक्किम को 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में देश के ‘सर्वाधिक फिल्म अनुकूल राज्य’ का पुरस्कार दिया गया है। नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने यह पुरस्कार सिक्किम के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री लोकनाथ शर्मा को सौंपा।
राज्य के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि सिक्किम को देश में फिल्मों की शूटिंग के लिए एक नए गंतव्य स्थान के रूप में मान्यता मिली है। देश के कई बड़े फिल्म निर्माता एवं निर्देशक अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए सिक्किम का रुख कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सम्मान राज्य के लिए गर्व की बात है और इससे सिक्किम को फिल्मों की शूटिंग के लिए एक प्रमुख गंतव्य स्थान बनने में मदद मिलेगी।