ब्रेकिंग:

सिंगापुर की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर

सिंगापुर। विदेश मंत्री एस जयशंकर तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर सिंगापुर पहुंच गए। यात्रा के दौरान वह सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग से मुलाकात करेंगे और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों के साथ कई बैठकें करेंगे। भारतीय उच्चायोग ने यह जानकारी दी।

आज सुबह डॉ जयशंकर ने वरिष्ठ मंत्री और सामाजिक नीतियों के समन्वय मंत्री थरमन शनमुगरत्नम से मुलाकात की। जयशंकर ने ट्वीट किया, ”सिंगापुर के वरिष्ठ मंत्री और सामाजिक नीतियों के समन्वय मंत्री थरमन शनमुगरत्नम से मिलकर खुशी हुई। अंतरराष्ट्रीय आर्थिक स्थिति पर अच्छी चर्चा हुई।”

थरमन ने गुरुवार को एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, ”वैश्विक और क्षेत्रीय आर्थिक प्राथमिकताओं पर रचनात्मक चर्चा हुई और हमारे बीच के गहरे सहयोग पर चर्चा हुई।” जयशंकर शुक्रवार को ब्लूमबर्ग न्यू इकोनॉमिक फोरम में ”ग्रेटर पावर कॉम्पिटिशन: द इमर्जिंग वर्ल्ड ऑर्डर” पैनल चर्चा में भी बोलेंगे। भारतीय उच्चायोग ने बताया कि विदेश मंत्री बुधवार रात यहां पहुंचे।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com