ब्रेकिंग:

साहिबजादा दिवस पर सीएम योगी के आवास पर गूंजी गुरुबाणी

अशाेक यादव, लखनऊ। सीएम योगी के सरकारी आवास पर सोमवार की सुबह गुरुबाणी के साथ हुयी जब साहिबजादा दिवस के मौके पर योगी ने गुरू ग्रंथ साहब की अगवानी की। साथ ही साक्षात दंडवत कर गुरू गोविंद सिंह के चार साहिबजादों को उनकी शहादत पर नमन किया। इस अवसर पर योगी ने कहा कि सिख परंपरा भारत की भक्ति व शक्ति का एक अद्भुत संगम है। देश व धर्म के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले गुरु गोबिंद सिंह महाराज के चार साहिबजादों की शहादत को नमन है।

इतिहास गवाह है कि एक तरफ आक्रांता औरंगजेब बाबा काशी विश्वनाथ का मंदिर तोड़ता है तो दूसरी तरफ हिन्दू धर्म के रक्षक राजा रणजीत सिंह ने विश्वनाथ मंदिर को स्वर्ण मंडित किया। उन्होंने कहा कि औरंगजेब ने गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों को इस्लाम कबूल करने के बदले जान बख्शने का प्रलोभन दिया मगर साहिबजादों ने देश और धर्म पर आंच नहीं आने दी और दीवार में चुनना पसंद किया।

मुस्लिम आक्रांता बाबर ने भी सिख गुरुओं को इस्लाम स्वीकार करने का दबाव बनाया मगर उसकी हसरत भी पूरी नहीं हुयी। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया भी मौजूद थी। यह दिवस गुरु गोविंद सिंह के चार पुत्रों अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत की याद में मनाया जाता है।

साहिबजादा दिवस की तरह ही इससे पहले गुरु नानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव पर मुख्यमंत्री आवास पर गुरुबाणी कीर्तन व लंगर का आयोजन किया गया था। तब सिख समुदाय के 200 से 250 लोगों ने लंगर व प्रसाद ग्रहण किया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर बीते वर्ष भी मुख्यमंत्री आवास पर साहिबजादा दिवस का आयोजन हुआ था।

योगी ने इस आयोजन की शुरूआत कर सिख समुदाय को सम्मान दिया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जय शंकर गुरुद्वारा गोरखपुर को एक करोड़ रुपए, गुरुद्वारा मोहदीपुर को एक करोड़ 94 लाख, गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब निजामाबाद (आजमगढ़) को 49 लाख 22 हजार करोड़ रुपए की धनराशि दी है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यक आयोग में सिख समुदाय को प्रतिनिधित्व दिया।

Loading...

Check Also

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर रेलवे के 151 स्टेशन बनेंगे आधुनिक

सूर्योदय भारत समाचार, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अगस्त 2023 में शुरू किया …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com