लखनऊ : देश की प्रतिस्थापित संस्था “कृष्ण कलम मंच जयपुर (राजस्थान)” द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मासिक प्रतियोगिता अक्टूबर 2021 में प्रतिभागी राजधानी के सुविख्यात कॉलमिस्ट, लेखक व अध्यात्म विशेषज्ञ एस.वी. सिंह “प्रहरी” को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है।
संस्था के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सैनी “विराट” और उपाध्यक्ष गायत्री पहाड़ीवाल ने “प्रहरी” जी को प्रेषित प्रमाणपत्र के माध्यम से कहा है कि “कृष्ण कलम मंच जयपुर (राजस्थान)” आपको यह सम्मान पत्र देते हुए गौरवान्वित है। हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करने के साथ आशा करते हैं कि आपका और हमारा साथ आजीवन यूं ही चलता रहेगा।
सिंह की लेखनी के प्रशंसकों ने उन्हें यह सम्मान मिलने पर बधाई दी है।
“साहित्य गौरव सम्मान 2021” से नवाजे गए एस.वी. सिंह “प्रहरी”
Loading...