ब्रेकिंग:

साल 2020 में 1 दिन में रिकॉर्ड 26291 नए मामले, 24 घंटों में मरने वालों की संख्या 118

अशाेक यादव, लखनऊ। देश में लोगों की लापरवाही से कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेजी आ गई है। सरकारों के निर्देशों के बाद भी बाजारों में लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है। देश में नए कोरोना मामलों में 3.8 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

महाराष्ट्र, पंजाब के अलावा दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश में भी मामले बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने उन राज्यों से भी सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं, जहां अभी तक स्थिति कंट्रोल में है।

मरीजों की ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और वह अब 96.68 प्रतिशत है। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.39 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 26,291 नए मामले सामने आए।

बीते 24 घंटे यानी एक दिन में 118 लोगों की संक्रमण के चलते जान गई है। कुल 1,58,725 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार देश में 85 दिन बाद एक दिन में सर्वाधिक नए मामले सामने आए। इससे पहले 20 दिसम्बर को 24 घंटे में 26,624 नए मामले सामने आए थे।

देश में पिछले साल 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे।

देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1.13 करोड़ हो गई है। यह इस साल एक दिन में सामने आए रिकॉर्ड मामले हैं। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,19,262 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,10,07,352 है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार देश में रविवार तक कोरोनावायरस के लिए कुल 22,74,07,413 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें से 7,03,772 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

महाराष्ट्र में भी कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। नागपुर में आज से 21 मार्च तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। इसके बाद भी लोग सड़कों पर मॉनिंग वॉक करते हुए दिखाई दे रहे हैं। महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू होता दिख रहा है। कोविड-19 के नए मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 16,620 नए मामले सामने आए। राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 23 लाख 14 हजार के पार पहुंच गई है। लातूर और उस्मानाबाद में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है।

मध्यप्रदेश में कोरोना फिर पैर पसार रहा है। रविवार को प्रदेश में 743 नए मरीज सामने आए। मध्यप्रदेश के दो सबसे प्रमुख शहर भोपाल और इंदौर फिर कोरोना के हॉटस्पॉट बन गए हैं। रविवार को राजधानी भोपाल और इंदौर में एक दिन में कुल 500 नए मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। राजधानी भोपाल में रविवार को 241 नए मरीज और इंदौर में 259 नए केस मिलने के साथ ही एक बार फिर कोरोना विस्फोट जैसे हालात हो गए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर 4.5 प्रतिशत हो गई है जबकि देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार 1.85 प्रतिशत है।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com