बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने पिछले साल बॉलीवुड में डेब्यू किया है। सारा को फिल्म इंडस्ट्री में अपनी मां अमृता सिंह का डुप्लीकेट माना जाता है। जब भी लोग सारा के देखते हैं तो उन्हें अमृता का याद आ जाती है। हाल ही में सारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सिंबा गर्ल पोनीटेल के साथ बिंदी और नोज पिन पहने हुए काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने जैसे ही ये तस्वीर शेयर की फैंस ने उनकी तुलना अमृता सिंह से करनी शुरू कर दी। जानकारी के लिए बता दें कि सारा की ये तस्वीर उनकी फिल्म केदारनाथ से है। फिल्म में उन्होंने एक पुजारी की बेटी मंदाकिनी का किरदार निभाया था।
फोटो शेयर करते हुए सारा ने लिखा-आपको रोज उठकर शीशे को देखना चाहिए और खुद को देखकर गर्व महसूस करना चाहिए। आप यह तभी कर सकते हैं जब आप खुद से ईमानदार हों। आप किस्मत वाले हैं जो आपको हर दिन अपनी कहानी लिखने का मौका मिलता है। वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म लव आजकल 2 में नजर आने वाली हैं। इन दिनों दोनों फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में दोनों पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी की। जिसकी फोटोज और वीडियोज दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। सारा ने केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे। इसके अलावा वह रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा में भी नजर आ चुकी हैं। खबरें हैं कि सारा कुली नंबर 1 के रीमेक में भी दिखेंगी।